सृजन लोक चित्रकला कार्यशाला

आज दिनांक- 01 जुलाई 2025 को गाॅंधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोयलसा आजमगढ़ में "रमाशंकर सिंह सेवा ट्रस्ट" के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सृजन "लोक चित्रकला कार्यशाला" में महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने  भारत की सांस्कृतिक विरासत को इस कार्यक्रम की विशेषज्ञ प्रो.जूही शुक्ला जी के मार्गदर्शन एवं डॉ. राम कुमार मौर्य (भूगोल विभाग), के निर्देशन में दिवाल चित्रकारिता को बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रस्तुत किया, तथा सभी छात्र व छात्राओं को लोक चित्रकला कार्यशाला का प्रमाण -पत्र भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में  डॉ. स्वस्तिक सिंह प्राचार्य, डा. अर्चना सिंह जी, डॉ.तृप्ति सिंह, डॉ. नासरीन आरा, डॉ.शकुंतला मिश्रा, एवं कविता पटेल जी आदि सभी सम्मानित जन उपस्थित थे।