College Code: 205 7380492198, 94158 37327, 9452315052
प्रिय छात्र एवं अभिभावक,महाविद्यालय 1971 से आजतक एक लम्बी यात्रा करता हुआ आज 2024 तक पहुँच गया है। कला संकाय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर तथा कृषि संकाय में छात्रों द्वारा कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग के साथ-साथ राज्य एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाओं से छात्र इस विद्या मन्दिर के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। नेट /जे.आर.एफ. एवं राष्ट्रीय परीक्षाओं में भी कई सितारे चमके है।
यह सब इस धरती का प्रताप एवं आशीर्वाद है। हमारे आचार्यों एवं कर्मचारियों का हृदयस्थ समर्पण है। सब कुछ इसके संस्थापक स्व० रमाशंकर सिंह जी व पूर्व प्रबन्धक स्व० रामअवध सिंह जी के स्नेह एवं वर्तमान प्रबन्धक डा० नितिन कुमार सिंह जी के सत्प्रयासो का सार है। महाविद्यालय परिवार सबके प्रति कृतज्ञ है।ढेर सारी शुभकामनाएँ।
About college
Founder's Message
Manager's Message
Principal's Message
Management