College Code: 205 7380492198, 94158 37327, 9452315052
प्रिय छात्र एवं अभिभावक,
गाँधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार में आपका स्वागत है। आप उस संस्था से जुड़ने जा रहे हैं, जिसके पास ज्ञान, विज्ञान, अध्यात्म के साथ समरसता एवं एकरूपता को स्थापित करने की अपनी अनुपम परम्परा रही है। शिक्षा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना तथा उनमें अनुशासन, देश-प्रेम, सहिष्णुता, भाई-चारा, त्याग, समर्पण एवं सेवा की भावना जैसे मानवीय गुणों को विकसित करके ऐसे नागरिक तैयार करना है जो समर्थ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में सक्षम हों। मैं चाहता हूँ कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा के इस मूल मंत्र को सर्वदा अपने सामने रखेंगे और अपने विद्यार्थी जीवन में ऐसे गुणों को अर्जित करें जिससे कि वे राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि समझें और देश के नव-निर्माण में अपनी भूमिका का प्रभावी ढंग से निर्वाह कर सकें ।
About college
Founder's Message
Manager's Message
Principal's Message
Management