College Code: 205 7380492198, 94158 37327, 9452315052
पुस्तकालय कार्ड बनवाने के लिए प्रवेशार्थी को प्रवेश रसीद के साथ उपस्थिति अनिवार्य होगी तथा पुस्तकें प्राप्त करने हेतु पुस्तकालय कार्ड के साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति आवश्यक होगी। महाविद्यालय में विविध विषयों की पुस्तकों एवं पत्रिकाओं से परिपूर्ण पुस्तकालय एवं संलग्न वाचनालय है। महाविद्यालय में पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा निर्देशित नियम के अन्तर्गत निश्चित अवधि के लिए प्रत्येक छात्र-छात्राएं पुस्तकें प्राप्त कर सकेंगे। वाचनालय में प्रत्येक विषय से सम्बन्धित पत्रा-पत्रिकाएं एवं जर्नल (Journal) उपलब्ध होंगे। पुस्तकालय एवं वाचनालय में सम्बन्धित व्यवस्था हेतु पुस्तकालयाध्यक्ष का निर्देश अन्तिम रूप में मान्य होंगे। प्रवेश लेने के 15 दिनों के अन्दर या पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा निश्चित तिथि तक छात्र/छात्राओं द्वारा पुस्तकालय कार्ड बनवा लेना होगा, अन्यथा छात्र/छात्राएं पुस्तकालयाध्यक्ष की सुविधा से वंचित रहेगा।
पुस्तकालय कार्ड खो जाने पर आवेदन-पत्र के साथ 50 रू. (पचास रूपये मात्र) शुल्क जमा करने पर पुस्तकालय कार्ड की द्वितीय प्रति प्राप्त की जा सकेगी।
Library
Laboratory
Sports