College Code: 205 7380492198, 94158 37327, 9452315052
गाँधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना एक ऐसे मंच के रूप में की गई थी जहाँ शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहकर, जीवन मूल्यों, चरित्र निर्माण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी समाहित करे। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को एक समग्र शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे न केवल अपने करियर में सफल हों, बल्कि एक अच्छे नागरिक और संवेदनशील इंसान भी बन सकें।
हम यह मानते हैं कि शिक्षा केवल जानकारी का संग्रह नहीं है, बल्कि यह आत्मा को उज्ज्वल करने की प्रक्रिया है। गाँधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय इसी विचारधारा के साथ निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। मुझे गर्व है कि हमारे संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त पहचान बनाई है।
मैं सभी छात्रों को प्रोत्साहित करता हूँ कि वे अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें, कड़ी मेहनत करें और हर अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करें। शिक्षकों से मेरा अनुरोध है कि वे विद्यार्थियों के पथ-प्रदर्शक बनें और उन्हें ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा दें।
About college
Founder's Message
Manager's Message
Principal's Message
Management