College Code: 205 7380492198, 94158 37327, 9452315052
हर साल देशभर में 14 नवंबर का दिन बाल दिवस (Children's Day) के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के मौके पर मनाया जाता है, क्योंकि उन्हें बच्चे बेहद प्रिय थे। उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। वह अकसर कहा करते थे कि बच्चे उन कलियों की तरह होते हैं, जिन्हें पूरी तरह से खिलने के लिए देखभाल और पोषण की जरूरत होती है। बाल दिवस का दिन बच्चों की मासूमियत, जिज्ञासा, ऊर्जा और उत्साह का जश्न मनाने का दिन है। इस खास मौके पर गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोइलसा, आजमगढ़ में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया , जिसमें महाविद्यालय के छात्र—छात्राओं ने बढ़ चढ के हिस्सा लिया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहिता जैन (सदस्य वामा सारथी पुलिस वेलफ़ेयर एसोसिएशन ) धर्मपत्नी चिराग जैन (आईपीएस एसपी ग्रामीण आज़मगढ़ ) ,डॉ. अर्चना सिंह ,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ स्वस्तिक सिंह,डॉ दिनेश, डॉ पुरंजय, डॉ रूपेश तिवारी, डॉ युवराज सिंह, डॉ दुष्यंत त्रिपाठी, डॉ धीरेन्द्र मिश्र, पंकज मौर्य, प्रमोद कुमार वर्मा, अरुण कुमार यादव, संदीप कुमार, डॉ उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार यादव, चन्दन कुमार,डॉ जयराम यादव राजेश विश्वकर्मा , डॉ रामकुमार मौर्य, अंकित यादव आदि सम्मानित प्राध्यापक बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा।