Welcome to Gandhi Satabdi Smarak College

आज दिनांक 02/03/2024 को गाँधी शताब्दी स्मारक पीजी कॉलेज कोयलसा आजमगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना(विशेष शिविर का) शुभारम्भ कॉलेज के यशस्वी प्राचार्य डॉ स्वस्तिक सिंह सर के द्वारा किया गया है l प्राचार्य महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े सेवक एवं सेविकाओं को बतलाया कि सेवा भाव ही सबसे बड़ा धर्म होता है और परोपकार की भावना सभी लोगों के भीतर होनी चाहिए जिससे देश और विश्व का कल्याण निहित होता है कार्यक्रम की शुरुवात प्रियांशी श्रीवास्तव ने सरस्वती एवं राम वंदना से किया l आज के इस उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम में महाविद्यालय के समाज शास्त्र के सहायक आचार्य एवं NCC प्रभारी डॉ धीरेन्द्र कुमार गुप्त जी ने सेवक और सेविकाओं को बतलाया NSS शिविर से जुड़कर ही आप स्वयं और देश का विकास कर सकते हैं. डॉ0 राजेश कुमार विश्व कर्मा, रोवर्स रेंजर प्रभारी डॉ0 कर्ण सिंह, हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 दुष्यंत त्रिपाठी, संस्कृत विभाग के डॉ0 विपिन चतुर्वेदी, डॉ0 पियूष यादव, कार्यालय अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह, लेखाकार श्री यशवंत सिंह, श्री गणेश प्रसाद एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनुराग मिश्र उपस्थित थेl